21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़, 70 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान, दान और पूजा का विशेष महत्व माना जाता है.

संवाददाता, देवघर. बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने पड़ी. कार्तिक मास में पूर्णिमा को धार्मिक दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है, इसे लेकर बाबा मंदिर में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाबाधाम में जलार्पण कर मंगलकामना की, साथ ही कार्तिक पूर्णिमा स्नान, दान और पूजा का विशेष महत्व माना जाता है. इसलिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिवगंगा में स्नान कर बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के साथ दान पुण्य भी किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण कर मंगलकामना की. वहीं बाबा मंदिर में भीड़ होने के कारण बुधवार को 6149 लोगों ने शीघ्रदर्शनम के माध्यम से बाबा पर जलार्पण किया. बुधवार की अहले सुबह से ही जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गयी. श्रद्धालुओं की कतार सुबह ही मानसरोवर तक पहुंच गयी थी, जिसे कतारबद्ध कराते हुए मानसरोवर से क्यू-कॉम्पलेक्स के रास्ते संस्कार भवन होते हुए बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराते हुए जलार्पण कर पूजा अर्चना करायी. इस दौरान बाबा मंदिर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयघोष से गूंजता रहा. वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न कराये, जिसमें भक्तों ने मुंडन, रुद्राभिषेक समेत कई धार्मिक अनुष्ठान किये. मौके पर मंदिर के तीर्थपुरोहित श्रीनाथ महाराज ने कहा कि कार्तिक मास की पूर्णिमा को साल के 12 पूर्णिमा में से सबसे पवित्र कार्तिक पूर्णिमा को माना जाता है. इस दिन किये गये दान और धार्मिक कर्म बहुत ही शुभ परिणाम देने वाला होता है. उन्होंने कहा कि यदि इस तिथि पर चंद्रमा कृतिका नक्षत्र और सूर्य विशाखा नक्षत्र में स्थित हो,तो बहुत ही दुर्लभ संयोग बनता है. आज के दिन अन्न, धन व वस्त्र दान के कई गुणा लाभ प्राप्त होता है. उधर श्रद्धालुओं ने कहा कि गंगा स्नान का अलग ही महत्व है. इधर शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर तीन दिनों तक लगातार चलने वाले भजन कीर्तन का भी समापन किया गया. उधर भीड़ को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों को तैनात किया गया था, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, रूट लाइन प्रबंधन की उचित व्यवस्था की गयी थी. ॰कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान, दान का है विशेष महत्व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel