वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थानांतर्गत वीआइपी चौक निवासी एक युवक को टेलीग्राम एप के जरिये ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दिया और उससे 70000 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. इस संबंध में पीड़ित साहिल राज ने बुधवार दोपहर को साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि उसके यूनियन बैंक खाता से 26 अक्तूबर को टेलीग्राम प्रीपेड टास्क के नाम पर धोखाधड़ी हुई है. पहले उसे आय के लिये गूगल होटल रिव्यू देने को कहा, फिर प्रीपेड टास्क ऑर्डर शुरू किये. आरोपित ने उसे यूपीआई आइडी देकर 2,000 रुपये भुगतान करने को कहा. उसके कहे अनुसार 2000 रुपये पीड़ित ने ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद अलग-अलग यूपीआइ में 5,100 रुपये, 14,500 रुपये, 29,500 रुपये, 3,000 रुपये व 15000 रुपये भुगतान करा लिया. पीड़ित से मिली जानकारी के अनुसार उसे कोई मुनाफा नहीं दिया गया. अब उसका एप ही लॉक कर दिया गया है. ऐसे में साइबर ठगी का अहसास हुआ, तो मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. पीड़ित ने साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

