देवघर : नये साल के पहले दिन बाबा मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने पुख्ता इंतजाम किया है़ पूजा की व्यवस्था को सुलभ बनाये रखने के लिए भक्तों को कतारबद्ध तरीके से पूजा कराने की व्यवस्था श्रावणी मेले की तर्ज पर की गयी है. यहां आये भक्तों को कतार में लगाने के लिए अहले सुबह मानसरावेर फुट ओवरब्रिज खोल दिया जायेगा़
वहीं असहाय, समय की बचत करने वाले भक्त व कतार में ज्यादार देर खड़े रहने में असमर्थ भक्तों के लिए शीघ्र दर्शनम पास की व्यवस्था को जारी रखा गया है़ इसके लिए मंदिर के प्रशासनिक भवन में सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक दो काउंटर खुला रहेगा़ यह जानकारी मंदिर प्रभारी बीके झा ने दी़
