कोर्ट के आदेश पर मधुस्थली बीएड कॉलेज मधुपुर को छोड़ अन्य चारों निजी कॉलेज की प्रायोगिक परीक्षा लेने एवं परिणाम प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया. एसआरटी कॉलेज धमड़ी के प्रभारी प्राचार्य डाॅ ए के तिवारी एवं प्रभावती बोदरा के चिकित्सा अवकाश नियमानुसार स्वीकृति देने, राज्य सरकार के आदेश के बाद च्वाईस बेस्ट के्रडिट सिस्टम को पीजी एवं यूजी स्तर पर लागू करने, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज एवं केकेएम कॉलेज पाकुड़ में शॉट टर्म कम्प्यूटर कोर्स प्रारंभ कराने एवं परीक्षा के साथ उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन साथ-साथ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रतिकुलपति डाॅ सत्यनारायण मुंडा, कुलसचिव डाॅ प्रसुन्न कुमार घोष, प्रॉक्टर डाॅ शमशाद उल्लाह, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ प्रमोदनी हांसदा सहित सिंडिंकेट के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Advertisement
विवि सिंडिकेट की बैठक, वित्त वर्ष के लिए 950 करोड़ की राशि पारित
दुमका: वित्त समिति वर्ष 2016-17 की वित्तीय बजट 950 करोड़ की प्रस्तावित राशि मंगलवार को पारित कर दी गयी है. बजट को सीनेट की बैठक में पारित कर राज्य सरकार को भेजी जायेगी. यह निर्णय मंगलवार को कुलपति के आवास में हुई सिंडिकेट की बैठक में लिया गया है. जिसकी अध्यक्षता कुलपति डाॅ कमर अहसन […]
दुमका: वित्त समिति वर्ष 2016-17 की वित्तीय बजट 950 करोड़ की प्रस्तावित राशि मंगलवार को पारित कर दी गयी है. बजट को सीनेट की बैठक में पारित कर राज्य सरकार को भेजी जायेगी. यह निर्णय मंगलवार को कुलपति के आवास में हुई सिंडिकेट की बैठक में लिया गया है. जिसकी अध्यक्षता कुलपति डाॅ कमर अहसन ने की. जिसमें प्रस्तावित राशि की 25 प्रतिशत विश्वविद्यालय आंतरिक स्रोतों से वहन करेगी. शेष 75 प्रतिशत की राशि विश्वविद्यालय को यूजीसी, रूसा एवं राज्य सरकार से मिलना है. जिसमें सबसे बड़ी राशि 750 करोड़ रूसा से मिलेगी.
रूसा से फंड सभी कॉलेजों एवं स्नाकोतर विभाग के नैक से एक्रीडेसन के बाद ही प्राप्त होगा. साथ ही परीक्षा समिति के मैनेजमेंट, ई गर्वेंनेंस एवं डिजिटिलाईजेशन संबंधित भी निर्णय लिये गये. बैठक में कुलपति डा अहसन ने मूलभूत परिवर्तन की आवश्यकता पर विश्वविद्यालय के पास लोचतापूर्ण शक्ति प्राप्त करने की हिमायत की. बैठक में भवन संबंधित विकास कार्यों को की प्रस्तावित राशि 800 करोड़ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement