22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ????????? ?? ??????? ??????? ? ?????????

योग्य उम्मीदवार को चुनेंगे अध्यक्ष व उपाध्यक्षफोटो : वार्ता के नाम सेसंवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव के तीनों चरणों का चुनाव देवघर में समाप्त हो चुका है. इस बार सरकार पंचायत को कई शक्तियां सौंपने की घोषणा कर चुकी है. गांव की सरकार को बेहतर बनाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायतीराज में जिला परिषद उच्च इकाई है. […]

योग्य उम्मीदवार को चुनेंगे अध्यक्ष व उपाध्यक्षफोटो : वार्ता के नाम सेसंवाददाता, देवघर पंचायत चुनाव के तीनों चरणों का चुनाव देवघर में समाप्त हो चुका है. इस बार सरकार पंचायत को कई शक्तियां सौंपने की घोषणा कर चुकी है. गांव की सरकार को बेहतर बनाने के लिए त्रिस्तरीय पंचायतीराज में जिला परिषद उच्च इकाई है. देवघर में जिला परिषद अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित है. जबकि उपाध्यक्ष का पद अनारक्षित है. गांव की सरकार की जड़ें किस प्रकार और सशक्त हो व जिला परिषद की इसमें क्या भूमिका रहेगी. इसे लेकर जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. 13 दिसंबर से मतगणना कार्य शुरु है. अभी से ही कई दावेदारों की चर्चाएं होने लगी है. जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में क्या प्राथमिकताएं होगी, इसे लेकर जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. ————– पहले तो मतों की गिनती का इंतजार है. फिर भी जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा गया है. जमीन से जुड़े व हर वर्गों के प्रति बेहतर विजन रखने वाले उम्मीदवार ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुना जाये. इसमें पंचायतीराज की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार आवश्यक है. – बबिता कुमारी , जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-15, मधुपुर ——-फिलहाल अभी सदस्य निर्चाचित होने का इंतजार है. अगर सदस्य चुने गये तो अनुभवी व योग्य उम्मीदवार को जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए प्राथमिकता देंगे. चूंकि इस सदन में ग्रामीण विकास की योजनाएं पारित होगी और गांव से ही विकास शुरु होती है. इसके लिए आपस में बैठक भी करेंगे.- दिनेश्वर किस्कु, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-13, मधुपुर ——जिला परिषद सदस्य के रुप में अगर जीतकर आये तो अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए काफी विचार-विमर्श किया जायेगा. शिक्षित व सुचारु ढंग से जिला परिषद को संचालित करने में जो सक्षम हाे , यह हमेशा प्राथमिकता रहेगी. विकास की योजना तय करने वाले उम्मीदवार पद के लिए योग्य साबित होंगे. – मधुबाला देवी, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-05, मोहनपुर —— जिप सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए तो जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान रखने की जरुरत है. चूंकि यह पंचायतीराज की सर्वोच्च इकाई है. पिछड़े इलाकों में योजनाबद्ध तरीके से काम करने वाले उम्मीदवारों को चयन करने का प्रयास रहेगा. योग्य व पंचायतीराज का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी. – रमेश चंद्र टुडू, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-24, पालोजोरी ——–पहले तो बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. अगर जिप सदस्य निर्वाचित हुए तो जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव में सजग रहेंगे. नयी सोच के साथ-साथ हर वर्ग में विकास का विजन रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता देंगे. – अनिता रानी यादव, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या-05, मोहनपुर —–पिछले पांच वर्षों में सरकार ने पंचायतीराज को पूरी तरह से उपेक्षित रख दिया. अब नये सिरे से गांव की सरकार कैसे जमबूत हो, इस पर काम करना होगा. पंचायतीराज में जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण है. इस बार भी समीकरण के साथ दोनों पदों पर ध्यान दिया जायेगा. – संतोष पासवान, जिप प्रत्याशी, भाग संख्या -01, देवघर\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें