जसीडीह : जसीडीह स्टेशन स्थित आरपीएफ कार्यालय सह बैरक में बुधवार शाम को एक विक्षिप्त युवक घुस गया व करीब एक घंटे तक आरपीएफ पदाधिकारी व कर्मियों को परेशान कर दिया. विक्षिप्त आरपीएफ कार्यालय में घुसकर छत की सिढ़ी का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया.
इस दौरान आरपीएफ कर्मियों ने कई बार उक्त युवक से दरवाजा खोलने काे कहा, लेकिन युवक नहीं मान रहे थे. यह द्श्य रेलवे की सुरक्षा का पोल खाेल रही थी.
काफी मशक्कत के बाद विक्षिप्त युवक माना व दरवाजा खोला. बाहर आते ही विक्षिप्त को आरपीएफ वालों सदर अस्पताल में भरती कराने लाया, लेकिन सदर अस्पताल में भी उक्त विक्षिप्त युवक ने जमकर उत्पात मचाया. कुरसियां तोड़ने लगा. अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.
