25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????: ????? ??? ?? ????? ?????????? ??????

सारवां: दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्नउपायुक्त व एसपी ने लिया जायजाफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने प्रखंड के संस्कृत विद्यालय के मतदान केंद्र का जायजा लिया. एसपी ने महिलाओं को कतार में लग कर मतदान करने व […]

सारवां: दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्नउपायुक्त व एसपी ने लिया जायजाफोटो मेल से सारवां. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण के मतदान को लेकर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने प्रखंड के संस्कृत विद्यालय के मतदान केंद्र का जायजा लिया. एसपी ने महिलाओं को कतार में लग कर मतदान करने व युवाओं को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने को कहा. साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर सूचना संबंधित आरओ को दें. पीठासीन पदाधिकारियों को भी इस अवसर पर कई निर्देश दिये गये.कोयरीडीह बूथ पर दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों में झड़प दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प भी देखने को मिली. दोनों मुखिया प्रत्याशी के समर्थक एक दूसरे पर बोगस वोटिंग कराने का आरोप लगा रहे थे. सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें खदेड़ा. इसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. डहुवा मतदान केंद्र संख्या 126 पर भी दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प हुई. हालांकि बाद में मामला शांत हुआनये वोटरों में दिखा उत्साहगांव की सरकार चुनने के लिए सारवां प्रखंड क्षेत्र के नये वोटरों में पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. हरेश वर्मा ने कहा जीवन का पहला अवसर है जो मुझे मतदान का मौका मिला. मंजुला कुमारी ने कहा वोट देने से काफी खुशी हुई.सारवां में 79.62 प्रतिशत व सोनारायठाढी में 79 प्रतिशत मतदान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. सोनारायठाढी के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जहुर आलम ने बताया कि क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. समय समाप्ति तक 79 प्रतिशत मतदान हुआ. सारवां के आरओ अनिलसन लकड़ा ने बताया कि सारवां मतदान के समाप्ति तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 79 प्रतिशत मतदान हुआ.ये रहे मुस्तैदप्रखंड क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने के लिये निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका सिंह, अनिलसन लकड़ा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी विजय कुमार देव, विनोद कुमार दास, देवीपुर सीओ अजय कुमार तिर्की, देवघर बीडीओ रजनीश कुमार, सारवां थाना प्रभारी अरविंद कुमार, माहनपुर थाना प्रभारी, डा उपेन डांग,एसआई बैजनाथ सिंह, संत कुमार सिंह, बेचन पासवान के साथ पुलिस बल के जवानों एवं अन्य सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरंतर बूथों पर गश्ती अभियान चला कर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी.प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हुआप्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायतों के 54 हजार 622 मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया. सारवां प्रखंड में 19 जिला परिषद सदस्य, 87 मुखिया, 100 पंचायत समिति एवं 332 वार्ड सदस्यों का भाग्य मतपेटियों में बंद हुआ. प्रत्याशियों द्वारा चुनाव संपन्न होने के बाद अपने अपने ढंग से जोड़ घटा करने में लग गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें