विशेष टीम की किराना दुकान में छापेमारी, मामला दर्ज24 सौ आक्सिटॉक्सीन बरामद, दुकानदार हिरासत में खुले बाजार में बिक्री पर प्रतिबंधित है दवा24 कार्टून में बंद रखी हुई थी दवाफोटो संख्या-2कैप्सन-दुकान में छापेमारी करते अधिकारीमधुपुर. उपायुक्त के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गुरुवार को शहर के शांति निकेतन मार्केट परिसर स्थित रूपलाल मंडल के किराना दुकान में छापेमारी कर 24 सौ पीस आक्सिटॉक्सीन प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया. साथ ही मामला दर्ज कर दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है. सभी दवा 24 छोटे-छोटे कार्टून में बंद थे. अधिकारियों ने बताया कि जब्त दवा खुले बाजार में बेचने के लिए प्रतिबंधित है. यह दवा चिकित्सक के लिखने पर ही अनुज्ञप्तिधारी दुकानदार मुहैया करा सकता है. जब्त दवा में किसी कंपनी का नाम, बैच संख्या, मूल्य, एक्सपायरी तिथि आदि कुछ भी अंकित नहीं है. जिससे यह फर्जी कंपनी का प्रतित होता है. अधिकारियों ने बताया कि कहीं भी अगर यह दवा गैर कानूनी रूप से बिक्री है तो सूचना मिलते ही कार्रवाई होगी.शिकायत पर टीम गठित कर पड़ा छापाशिकायत के बाद छापेमारी के लिए चार सदस्यी टीम का गठन किया गया था. जिसमें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद साह, औषधी उपनिदेशक सह क्षेत्रिय अनुज्ञापन पदाधिकारी कुमार रजनीश सिंह, देवघर औषधी निरीक्षक अमित कुमार, दुमका औषधी निरीक्षक कुंज बिहारी के अलावे मधुपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा भी थे. सुई का क्या होता है उपयोगआक्सीटॉक्सीन मुख्य रूप से दुधारू मवेशी को प्रत्येक दिन दूध दुहने व बढ़ाने के उद्देश्य से लगाया जाता है. जो मवेशी व दूध पीने वाले दोनों के लिए खतरनाक है. इसके अलावे उक्त दवा का प्रयोग देशी शराब के चुलाई के दौरान नशा बढ़ाने व सब्जी को बड़ा करने के प्रयोग में लाया जाता है. घटना को लेकर मामला दर्जघटना को लेकर छापेमारी दल के अधिकारियों की शिकायत पर मधुपुर थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. दवा बेचने के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
BREAKING NEWS
24 ?? ???????????? ?????, ???????? ?????? ???
विशेष टीम की किराना दुकान में छापेमारी, मामला दर्ज24 सौ आक्सिटॉक्सीन बरामद, दुकानदार हिरासत में खुले बाजार में बिक्री पर प्रतिबंधित है दवा24 कार्टून में बंद रखी हुई थी दवाफोटो संख्या-2कैप्सन-दुकान में छापेमारी करते अधिकारीमधुपुर. उपायुक्त के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गुरुवार को शहर के शांति निकेतन मार्केट परिसर स्थित रूपलाल मंडल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement