घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. स्थिति तनावपूर्ण बनता देख एसडीपीओ दीपक पांडेय समेत दो इंस्पेक्टर व छह थाना के थाना प्रभारी समेत 100 की संख्या में पुलिस जवानों ने मोहनपुर बाजार से लेकर घाघरा मोड़ तक फ्लैग मार्च भी किया. पुलिस की ओर से दोनों पक्षों की बैठक बुलाकर शांति की अपील की गयी. घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बरकरार है. पुलिस लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही है.
Advertisement
समर्थकों में झड़प, पथराव व थाना घेरा
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव होने के बाद भी लगातार प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच झड़प की घटनाएं हो रही है. मंगलवार को बाघमारी किताखरबा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों से पथराव के बाद ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव होने के बाद भी लगातार प्रत्याशी व उनके समर्थकों के बीच झड़प की घटनाएं हो रही है. मंगलवार को बाघमारी किताखरबा पंचायत में मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों से पथराव के बाद ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम व मोहनपुर थाने का घेराव किया.
पक्ष में वोट नहीं देने की बात पर बढ़ा विवाद
मंगलवार को बाघमारी किताखरबा पंचायत से मुखिया पद के दो महिला प्रत्याशी अर्चना राज व सुनिता देवी के पति व उनके समर्थकों में भिड़ंत हो गयी. आरोप है कि सुबह सात बजे अर्चना राज के समर्थक किसन ततवा कीर्तन अनुष्ठान से वापस घर लौट रहे थे. इस क्रम में दूसरे पक्ष से मुखिया प्रत्याशी सुनिता देवी के पति मानदेव यादव ने उनके पक्ष में वोट नहीं देने पर दिया हुआ पैसा वापस करने की मांग की. किसन ततवा ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो मानदेव यादव ने एक थप्पड़ जड़ दिया. उसके बाद किसन दौड़कर अपने गांव फरका सिमर पहुंचे व घटना की जानकारी दी. इसके बाद दूसरे मुखिया प्रत्याशी अर्चना राज के पति बिनोद मंडल अपने दर्जनों समर्थकों के साथ घाघरा मोड़ पर मानदेव यादव के घर पहुंच गये. आराेप है कि बिनोद मंडल व उनके समर्थकों ने मानेदव के घर में तोड़फोड़ की. इसके बाद मानदेव यादव थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी.
एक पक्ष ने निकाला जुलूस, की नारेबाजी
बिनोद मंडल के समर्थक घाघरा मोड़ से निकलकर मोहनपुर बाजार में जुुलूस के साथ भ्रमण कर मानदेव यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोहनपुर थाना का घेराव कर दिया. इसी क्रम में थाना से कुछ ही दूरी पर मानदेय यादव के समर्थक भी पहुंच गये व दोनों पक्षों से पथराव हो गया. पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति पर काबू पाया गया.
दोनों पक्षों से 17 नामजद व 150 अज्ञात पर केस दर्ज
देर शाम दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिये जाने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कर लिया है. पहले पक्ष से किसन ततवा के बयान पर मानदेव यादव समेत अज्ञात पर मारपीट व जानलेवा हमला करने धमकी की प्राथमिकी दर्ज हुई है. जबकि दूसरे पक्ष से मुखिया प्रत्याशी सुनिता देवी के बयान पर बिनोद मंडल, कैलाश मंडल, मनोज मंडल, अमृत मंडल, भवेश मंडल, सुरेश पंडित, श्रीकांत मंडल, अरविंद मंडल, नकुल पंडित, ज्योतिष मंडल समेत 16 नामजद समेत 150 अज्ञात पर मारपीट व लूटपाट का केस दर्ज कर लिया गया है़ दोनों पक्षों से हिरासत में लिये गये आरोपितों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement