शिवगंगा छठ पूजा सेवा समिति के स्मारिका का लोकार्पण फोटो दिनकर के फोल्डर में एनके के नाम से रिनेम हैकमिश्नर के हाथों पुस्तक दिखाते हुए संवाददाता, देवघरछठ पूजा सेवा समिति शिवगंगा के तत्वावधान में 17 नवंबर को स्मारिका के लोकार्पण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देवघर विधायक नारायण दास, उपमहापौर नीतू देवी, पार्षद शुभलक्ष्मी देवी, समिति के अध्यक्ष पन्ना लाल मिश्र व महामंत्री जगदीश मुंदड़ा के हाथों संयुक्त रूप से छठ वंदना स्मारिका का लोकार्पण किया गया. मौके पर विधायक श्री दास ने कहा कि देवघर की सबसे पुरानी छठ पूजा समिति की स्मारिका का लोकार्पण करने में गर्व महसूस कर रहे हैं. अपने स्तर से समिति का हरसंभव मदद के लिए तैयार रहूंगा. वहीं उपमहापौर नीतू देवी ने कहा कि निगम में पावर की कमी के बावजूद हर संभव शहर के तालाबों को साफ करने का प्रयास किया है. कार्यक्रम में संताल परगना के कमिश्नर एनके मिश्रा भी पहुंचे. उन्होंने पुस्तक का लोकार्पण करते हुए कहा कि देवघर की मिट्टी में खूब खेले हैं. शिवगंगा तालाब में कई बार स्नान किये हैं. यहां आकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने समिति के सदस्यों से किसी तरह की परेशानी होने पर सीधे संपर्क करने की सलाह दी. मौके पर उपस्थित एसडीओ सुधीर कुमार को विशेष रूप से ध्यान देने को कहा. मंच संचालन विनोद वर्मा ने की. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद साह, हनुमान केसरी, बुद्धनाथ झा, राज किशोर सिंह उमाशंकर नरौने, रवि झा, शंकर गुप्ता, गोपाल केसरी, टिंकू केसरी, लल्लू कसेरा, संजय जायसवाल, राकेश जायसवाल, पिंटू केसरी, सोनू माथुरी, रविंद्र खवाड़े, गोविंद केसरी, मणि शंकर केसरी, गौरी शंकर केसरी, दिलीप केसरी, मुकेश गुप्ता, राजेश केसरी, सोमेश पंडित, अनूप वर्णवाल, रोहित मिश्रा, सुधीर गुप्ता आदि दर्जनों समिति के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
??????? ?? ???? ???? ????? ?? ???????? ?? ????????
शिवगंगा छठ पूजा सेवा समिति के स्मारिका का लोकार्पण फोटो दिनकर के फोल्डर में एनके के नाम से रिनेम हैकमिश्नर के हाथों पुस्तक दिखाते हुए संवाददाता, देवघरछठ पूजा सेवा समिति शिवगंगा के तत्वावधान में 17 नवंबर को स्मारिका के लोकार्पण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर देवघर विधायक नारायण दास, उपमहापौर नीतू देवी, पार्षद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement