देवघर: मोहनपुर थाना के बघाकुरा जमीन विवाद में बिनोद मठपति पर जानलेवा हमला करने के आरोपित बजरंगी महथा के बलसरा स्थित आवास पर पुलिस ने मंगलवार को कुर्की-जब्ती की. करीब छह घंटे तक कुर्की-जब्ती की कार्रवाई चलती रही.
सुबह दस बजे इंस्पेक्टर एके उपाध्याय के नेतृत्व में दो इंस्पेक्टर व छह थाना प्रभारी समेत करीब 50 की संख्या में पुलिस बलों ने बजरंगी के घर को पूरी तरह घेर लिया. इसमें महिला पुलिस भी शामिल थी. परिजनों को कोर्ट से जारी वारंट व कुर्की-जब्ती के अादेश का हवाला देते हुए कार्रवाई शुरु कर दी.
इस दौरान घर के बाहर भीड़ लग गयी थी़ दो ट्रक में सामान भरकर मोहनपुर थाना भेजा गया. पुलिस ने बजरंगी को सरेंडर करने का भी मौका दिया, लेकिन अंतिम क्षण तक बजरंगी ने सरेंडर नहीं किया.
ग्रील तक नहीं छोड़ा : कुर्की-जब्ती में पुलिस ने बजरंगी के घर के दरवाजे व खिड़की का ग्रील तक नहीं छोड़ा. गैस कटर से एक-एक कर कई खिड़कियों का ग्रील को निकाला गया. बच्चों की साइिकल से लेकर टीवी, एलसीडी, पलंग, तोशक, गद्दा, कुरसियां, टेबुल, अटैची, बक्सा, चौकी, पंखा समेत कई सामान वाहन में लोड किया गया. इस कार्रवाई में इंसपेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, बिनोद कुमार, नगर थाना प्रभारी एसके महतो, मोहनपुर थाना प्रभारी एसके सिन्हा, जसीडीह थाना प्रभारी नवीन सिंह, सारवां थाना प्रभारी अरविंद कुमार, महिला थाना प्रभारी सुदामा चौधरी, कुंडा के प्रभारी थानेदार एम खलकाे आदि थे.