देवघर: प्रभारी सीजेएम की अदालत में पीसीआर संख्या 381/15 के आरोपित एएसआइ शिवमुनि पासवान ने पुलिस की बढ़ती दबिश के चलते सरेंडर किया और जमानत की प्रार्थना की. अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया. इन पर नाबालिग के अपहरण करने आरोप है.
आरोपित कुंडा थाना में एएसआइ पद पर पहले पदस्थापित थे. मुकदमा दर्ज होने के बाद इनके विरुद्ध कार्रवाई की गयी, लेकिन वे पुलिस पकड़ से बाहर थे.
कोर्ट ने अग्रेतर कार्रवाई का आदेश पुलिस को दिया तो आरोपित ने सरेंडर किया एवं बेल पिटीशन दाखिल किया. कुंडा थाना क्षेत्र के एक परिवार की बच्ची को शादी की नीयत से ले भागने का आरोप है. नाबालिग के पिता ने यह मुकदमा किया है. केस दर्ज हाेने के बाद से आरोपित एएसआइ और नाबालिग गायब था. सरेंडर के बाद आरोपित को मंडल कारा देवघर भेज दिया गया.