देवघर : बाबाधाम का प्राचीन अढ़ईया मेला आज से शुरू हो जायेगा़ मान्यता के अनुसार, भक्त भादो पूर्णिमा को सुलतानगंज में जल भर के कांवर लेकर चलते हैं और दो से तीन दिनों के अंदर मंदिर पहुंच कर जलार्पण कर लौटते हैं. यह ढाई दिनों की भीड़ होती है, इसलिए इसे अढ़ईया मेला के नाम से जाना जाता है़.
भाद्र पूर्णिमा पर उमड़े भक्त
मास पूर्णिमा तिथि के कारण मंदिर में जलार्पण करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी़ अहले सुबह से बोलबम की जयकारा लगाते हुए कांविरयों का जत्था कतार में लगने के लिए बीएड कॉलेज की ओर प्रस्थान करता रहा़ भक्तों को श्रावणी मेले से जारी व्यवस्था के तहत जलार्पण कराने की व्यवस्था को जारी रखते हुए कतारबद्ध तरीके से पूजा करायी गयी.
मंदिर का पट बंद हाने तक करीब तीस हजार शिव भक्तों ने कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगलकामना की़ भाद्र पूर्णिमा के कारण भक्तों में आज विशेष भक्ति-भाव व उत्साह नजर आ रहा था.

