देवघर: बीते दिनों आये महा तूफान के साथ ही देवघर के लोगों को भी बिजली संकट से जूझना पड़ा. देवघर कॉलेज पावर सब स्टेशन के 11 केवी में फॉल्ट आने की वजह से रविवार की मध्य रात्रि से सोमवार की सुबह 9.50 बजे तक बिजली गुल रही.
कमोवेश यही स्थिति डाबरग्राम पावर सब स्टेशन व बैद्यनाथपुर पावर सब स्टेशन का रहा. इसका बुरा प्रभाव शहर के प्रमुख हिस्सों पर पड़ा. इससे पहले रविवार की शाम से ही बिजली गुल होने की सिलसिला जारी था. सोमवार को बिजली आपूर्ति बहाल होने के कुछ देर बाद से पुन: बिजली गुल होने का सिलसिला जारी रहा. बिजली के अभाव में लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी. पूजा पंडाल संचालकों को पूरी रात जेनेरेटर का सहारा लेना पड़ा.
अंधेरे की वजह से लोगों को आवागमन में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तेज हवा की वजह से जगह-जगह पेड़ गिरने एवं बिजली का तार टूटने की खबर है. बिजली गुल होने का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ा. सरकारी अस्पताल एवं प्राइवेट नर्सिग होम में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.