किसानों ने प्रखंड व जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब कारगर पहल कर मवेशियों को बीमारी से बचाने एवं मवेशीपालकों की मदद के लिए कारगर कदम उठाये जाये. अगर शीघ्र इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इस बावत जब प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी उपेन डांग से मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन रीसिव नहीं किया.
Advertisement
खुरहा रोग से सैकड़ो मवेशी आक्रांत
सारवां : प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के मवेशी संक्रामक रोग खुरहा की चपेट में है. इससे मवेशी पालक किसान परेशान हैं. इस संबंध में जानकारी देते गोरेमारा, भजलपुर, बांधडीह, लश्करडीह, नंदलालडीह, कुशमाहा, दानीपुर आदि गांवों के दिलीप राव, मोहन सिंह, सुभाष सिंह,चक्रधर सिंह, मुरली नापित, लक्ष्मण रजक, राधे रजक, बंकू राउत, नारायण मंडल, बीमाधर […]
सारवां : प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के मवेशी संक्रामक रोग खुरहा की चपेट में है. इससे मवेशी पालक किसान परेशान हैं. इस संबंध में जानकारी देते गोरेमारा, भजलपुर, बांधडीह, लश्करडीह, नंदलालडीह, कुशमाहा, दानीपुर आदि गांवों के दिलीप राव, मोहन सिंह, सुभाष सिंह,चक्रधर सिंह, मुरली नापित, लक्ष्मण रजक, राधे रजक, बंकू राउत, नारायण मंडल, बीमाधर सिंह, लक्ष्मी मंडल, कामेश्वर सिंह, सुधीर सिंह, जयप्रकाश सिंह, समाजसेवी पप्पू सिंह आदि मवेशी पालकों ने बताया कि सबसे पहले दुधारू एवं अन्य मवेशियों को बुखार हो जाता है और मवेशी चलने-फिरने एवं भोजन करने में लाचार हो जाता है.
लोगों ने बताया कि इस बीमारी का असर पहले मवेशियों के मुंह में होता है जिसके कारण वे खाना-पीना छोड़ देते हैं. धीरे-धीरे उसका शरीर कमजोर होने लगता हैं. पैर एवं मुंह में संक्रमित हो जाते हैं. इससे अक्सर मवेशी की मौत हो जाती है.
किसानों ने प्रखंड व जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब कारगर पहल कर मवेशियों को बीमारी से बचाने एवं मवेशीपालकों की मदद के लिए कारगर कदम उठाये जाये. अगर शीघ्र इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इस बावत जब प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी उपेन डांग से मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन रीसिव नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement