देवघर: शनिवार को ओड़िशा में आया महा तूफान का असर देवघर के जन-जीवन पर भी पड़ा. तेज आंधी व बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी. जगह-जगह पेड़ की टहनियां टूटने से देवघर कॉलेज पावर सब स्टेशन का 33 केबी लाइन ब्रेक डाउन हो गया.
साथ ही बैद्यनाथपुर पावर सब स्टेशन का फीडर संख्या 2 में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. आंधी व बारिश की वजह से कुछ देर के लिए जन-जीवन ठहर गया. शहर के कई हिस्सों मं अंधेरा पसर गया. पूजा-पंडालों में भक्तों की भीड़ भी ठहर सी गयी थी.
करीब डेढ़ घंटे के बाद झमाझम बारिश थमने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलें. बिजली आपूर्ति ठप के दौरान पूजा-पंडालों की लाइटिंग व्यवस्था पूरी तरह जेनेरेटर पर टिकी रही. बाजार व स्वास्थ्य व्यवस्था भी काफी हद तक प्रभावित हुई.