Advertisement
देवघर-बासुकिनाथ रोड में यातायात व्यवस्था ध्वस्त
देवघर : देवघर-बासुकीनाथ रोड में यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल है. इन दिनों हिंडोलावरण से घोरमारा बाजार तक रोज प्रत्येक दो घंटे में वाहनों जाम लग रहा है. जाम में वाहनों की कतार 10 किलोमीटर लंबी हो रही है. ऑटो व बस बेतरतीब ढंग से इस रोड पर चल रही है. ओवरटेक के चक्कर में […]
देवघर : देवघर-बासुकीनाथ रोड में यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल है. इन दिनों हिंडोलावरण से घोरमारा बाजार तक रोज प्रत्येक दो घंटे में वाहनों जाम लग रहा है. जाम में वाहनों की कतार 10 किलोमीटर लंबी हो रही है. ऑटो व बस बेतरतीब ढंग से इस रोड पर चल रही है. ओवरटेक के चक्कर में वाहनों फंस रही है. घोरमारा हाइस्कूल के आसपास ट्रक भी रोड के किनारे लगा दी जा रही है.
पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती नहीं होने से इस रोड पर यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है. जाम का यह नजारा रात नौ बजे तक प्रत्येक दिदन देखने को मिल रहा है. जाम की वजह से देवघर-बासुकीनाथ के एक घंटे का सफर ढाई घंटे में हो रहा है. सबसे खराब स्थिति घोरमारा बाजार का है. जाम की वजह से कांविरयों को खरीदारी करने में काफी परेशानी हो रही है. पिछलों दिनों कई वीआइपीज को इस जाम में फंसना पड़ा. रोड के किनारे फ्लैंक भी दुरुस्त नहीं है, जिससे बाइक भी पार हो सके. बासुकीनाथ रोड की इस अव्यवस्था को सुधारने में प्रशासन की ओर से केाई पहल नहीं हो रही है. सव थाना प्रभारी सुमन िसन्हा द्वारा काफी मशक्कत के बाद रात नौ बजे के करीब जाम हट सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement