22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85 हजार कांवरियों ने किया जलार्पण

देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला में बाबा पर जलार्पण करने के लिए मंगलवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर दिन के पांच बजे तक लगभग 40 हजार भक्तों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. इसमें देश के विभिन्न प्रांतों के भक्त शामिल हुए. इससे पूरा मंदिर परिसर केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों से […]

देवघर : विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला में बाबा पर जलार्पण करने के लिए मंगलवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर दिन के पांच बजे तक लगभग 40 हजार भक्तों ने जलार्पण कर मंगलकामना की. इसमें देश के विभिन्न प्रांतों के भक्त शामिल हुए.
इससे पूरा मंदिर परिसर केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों से पट गया. मंगलवार को सुबह 3:05 में बाबा मंदिर का पट खुला.
सरकारी पूजा होने के बाद भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. इससे जलार्पण के लिए घंटों से कतार में लगे भक्तों का उत्साह दोगुना हो गया. भक्त बोल बम की जयकारा करते हुए मंदिर के मंझले खंड में प्रवेश करने लगे. भक्तों ने अरघा में जलार्पण कर मंगलकामना की. भीड़ अधिक रहने से बड़ी संख्या में भक्तों ने शीघ्र दर्शनम पूजा व्यवस्था का लाभ उठाया.
मंगलवार को बाबा मंदिर में जलार्पण करने के लिए अहले सुबह से ही भक्त कतार में लगे हुए थे. भक्तों की कतार मंदिर परिसर से बाहर निकल कर बरमसिया तक पहुंच गयी. भक्तों को मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज से मंदिर के मंझले खंड में प्रवेश कराया गया. सोमवार की घटना से सबक लेते हुए भारी संख्या में पुलिस बल जुटे हुए थे.
भीड़ को शुरू से नियंत्रण में रखा गया. इससे कतार में भाग-दौड़ की नौबत नहीं आयी. मेला को सफल बनाने में नये डीसी राहुल पुरवार, एसपी विपुल शुक्ला, एसडीपीओ दीपक पांडेय, मंदिर प्रभारी विंदेश्वरी झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त आदि ने भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें