13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्दी देखते ही सहम जाती है गैंगरेप की पीड़िता

मधुपुर : रेलवे यार्ड परिसर स्थित मैकनिक रेस्ट हाउस में युवती के साथ दो दिनों तक सामूहिक गैंगरेप कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में पीडब्ल्यूआई के दो और कर्मियों को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. अब तक मामले में पांच रेल कर्मी निलंबित हो चुके हैं. गैंगरेप मामले में गुरूवार को रेल पुलिस […]

मधुपुर : रेलवे यार्ड परिसर स्थित मैकनिक रेस्ट हाउस में युवती के साथ दो दिनों तक सामूहिक गैंगरेप कांड में लापरवाही बरतने के आरोप में पीडब्ल्यूआई के दो और कर्मियों को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया.
अब तक मामले में पांच रेल कर्मी निलंबित हो चुके हैं. गैंगरेप मामले में गुरूवार को रेल पुलिस ने मैकेनिक रेस्ट हाउस परिसर में प्रतिनियुक्त कई कर्मियों का बयान दर्ज किया. बयान में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई कर्मियों ने युवती को गत शनिवार की सुबह को ही रेस्ट हाउस के दरवाजे के पास नगA व घायल अवस्था में देखा था.
इस क्रम में महिला को खाना भी दिया गया व दूर में पड़े कपड़े को लेकर उनके बदन को ढंका गया. महिला चलने की स्थिति में नहीं थी. लेकिन घटना की जानकारी पुलिस को रविवार शाम को मिल पायी. इससे स्पष्ट हो रहा है कि शुक्रवार व शनिवार की रात महिला उक्त परिसर में ही रही.
पांच दिन बाद भी बयान नहीं ले पायी रेल पुलिस : घटना के पांच बीत जाने के बाद भी पीड़िता का बयान रेल पुलिस नहीं ले पायी है. अदालत में भी 164 का बयान नहीं कराया गया है. पीड़िता इलाज के बाद धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है. लेकिन पीड़िता के चेहरे पर अब भी खौफ व्याप्त है.
बताया जाता है कि वर्दीधारियों को देखते ही खामोश हो जा रही है और पुलिस को बयान नहीं देना चाह रही है. लेकिन एनजीओ समेत अन्य महिलाओं से सामान्य रूप से बातचीत कर रही है. मामले में रेल पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये डंगालपाड़ा के एक युवक को पुछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तालाश कर रही है.
कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
मामला उजागर होने के बाद रेल प्रशासन चौकीदार समेत पांच चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों पर कार्रवाई कर अपना दामन बचाना चाह रही है. जबकि रेस्ट हाउस परिसर में कई अभियंता स्तर समेत अन्य वरीय अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति है. बताया जाता है कि रेलवे यार्ड के सिक लाइन में प्रतिनियुक्त आरपीएफ कर्मियों का तीन दिनों का रोस्टर रेल पुलिस ने आरपीएफ से मांगा गया है.
सिक लाइन में तीन शिफ्ट में अलग-अलग जवानों की प्रतिनियुक्ति होती है. सिक लाइन में रेल संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों की प्रतिनियुक्ति वर्षों से हो रही है. बताया जाता है कि पीड़िता के चिकित्सीय जांच का रिपोर्ट अभी तक पुलिस को नहीं मिला है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel