22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश में सड़क पर उतरे लोग, देवघर-दुमका रोड दो घंटे जाम

देवघर: बीते कई दिनों से राम मंदिर मुहल्ले के लोग बिजली संकट से त्रस्त हैं. इससे आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को देवघर-दुमका मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान राम मंदिर रोड मोड़ पर कलवर्ट के समीप व गोस्टो बिहारी लेन मोड़ पर बांस-बल्ला बीच सड़क पर लगा दिया. दोनों स्थानों पर लोग टायर […]

देवघर: बीते कई दिनों से राम मंदिर मुहल्ले के लोग बिजली संकट से त्रस्त हैं. इससे आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को देवघर-दुमका मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान राम मंदिर रोड मोड़ पर कलवर्ट के समीप व गोस्टो बिहारी लेन मोड़ पर बांस-बल्ला बीच सड़क पर लगा दिया. दोनों स्थानों पर लोग टायर जला कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. जाम के कारण दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम के दौरान बारिश भी हो रही थी, इसकी परवाह किये बगैर समर्थक सड़क पर ही डटे रहे.

जाम समर्थकों का कहना था कि बिजली विभाग की ओर से मुहल्ले में दो व्यावसायिक प्रतिष्ठान को कनेक्शन देने के बाद मुहल्ले में वोल्टेज लो हो जा रहा है. साथ ही किसी-किसी घर में बल्ब व बिजली से चलने वाले घरेलू उपकरण खराब हो रहे हैं. उपभोक्ताओं एवं आमलोगों की शिकायत के बाद भी विभाग बिजली आपूर्ति को लेकर गंभीर नहीं है. ट्रांसफॉर्मर जलने एवं तार टूटने की घटना देवघर में रोज की बात हो गयी है. विभागीय पदाधिकारियों के दावे की हर दिन हवा निकल रही है. लेकिन, कोई ठोस पहल नहीं हो रही . बिजली संकट से त्रस्त लोगों ने गुरुवार को देवघर- दुमका मुख्य पथ को करीब दो घंटे तक जाम रखा. बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी इस मुहल्ले के लोगों ने देवघर-दुमका मुख्य पथ को इसी जगह जाम किया था.

सूचना पाकर थाना प्रभारी पहुंचे : सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता सदल-बल जाम स्थल पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया. मगर लोग ट्रांसफर्मर बदलने की मांग पर अड़े रहे. थाना प्रभारी ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से बात की. विभाग द्वारा दो घंटे के अंदर मुहल्ले में नया ट्रांसफर लगाये जाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम हटा. मौके पर पूर्व पार्षद सचिन मिश्र, बाल्मिीकी कुमार, रोहित कुमार शर्मा, संजय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, पप्पू कुमार, उचित शर्मा, उचित शर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें