36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच स्थानों पर लगेंगे थंडर ऐरेस्टर

देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह पर देवघर जिला प्रशासन ने बाबा मंदिर और आसपास के इलाके को थंडर प्रूफ बनाने के लिए थंडर ऐरेस्टर नामक यंत्र स्थापित करेगा. पहले फेज में थंडर ऐरेस्टर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और आसपास के इलाके में कुल पांच स्थानों […]

देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग की सलाह पर देवघर जिला प्रशासन ने बाबा मंदिर और आसपास के इलाके को थंडर प्रूफ बनाने के लिए थंडर ऐरेस्टर नामक यंत्र स्थापित करेगा. पहले फेज में थंडर ऐरेस्टर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और आसपास के इलाके में कुल पांच स्थानों पर स्थापित किया जायेगा.
इस पर 11 लाख रुपये की लागत आयेगी. इसके लिए जिला प्रशासन को स्टेट डिजास्टर रिसोर्स फंड राशि मुहैया करायेगा.
क्या है थंडर ऐरेस्टर
थंडर ऐरेस्टर ऐसा यंत्र है जो बिजली गिरने पर उसे अपने में निहित कर लेता है और आसपास के इलाके क्षति नहीं पहुंचने देता है. एक थंडर ऐरेस्टर 50 फीट तक के एरिया को कवर करता है. यह तड़ित चालक से अधिक पावर फूल है. पांच थंडर ऐरेस्टर पर 11 लाख खर्च आता है. यानी एक थंडर ऐरेस्टर की लागत तकरीबन 2.20 लाख है.
कहां-कहां स्थापित होगा यंत्र
आपदा प्रबंधन की टीम ने बाबा मंदिर और आसपास के पांच स्थान को चिन्हित किया है, जहां थंडर ऐरेस्टर स्थापित किया जाना है. इसमें उमा भवन, संस्कार मंडप, प्रशासनिक भवन, फुट ओवर ब्रिज सहित एक अन्य स्थान चिह्न्ति है.
श्रावणी मेले की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग ने श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में प्रतिदिन देवघर आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिकोण से कदम उठाने की बात कही थी. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और मेले से पहले ही पांचों स्थान पर यंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव भेज दिया. दूसरे फेज में शहर के कई अन्य स्थानों पर जहां वज्रपात की संभावना अधिक है, वहां भी श्रद्धालुहित में थंडर ऐरेस्टर लगाये जाने की योजना है.
‘‘ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सालों भर तीर्थयात्रियों का आना होता है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एहतियातन थंडर ऐरेस्टर लगाने का निर्णय लिया गया है. फिलहाल बाबा मंदिर और आसपास के इलाके में पांच स्थानों पर यह यंत्र लगेगा. इसके लिए स्टेट डिजास्टर रिसोर्स फंड से राशि की मांग की गयी है. जल्द ही राशि मिल जायेगी. मेले से पहले ही थंडर ऐरेस्टर लग जायेगा. यह यंत्र काफी प्रभावशाली है.
-अमीत कुमार, डीसी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें