मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की पंदनियां, पीपरा व सुग्गा पहाड़ी पंचायत के विभिन्न गांवों के महिलाओं के बीच स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती मधुपुर के तत्वावधान में जागरुक करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया. महिलाओं को बताया गया कि आपके गांव की समस्याओं को लेकर जागरूक किया. इसमें गांव में ग्राम सभा का आयोजन होता है अगर होता है तो कितने दिन पहले जानकारी दी जाती है. गांव की योजना कैसे बनती है. आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधायें क्या है. महिलाओं को सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी योजनाओं में जेएसएलपीएस अंतर्गत आजीविका समूह का संचालन राशन, पेंशन आदि विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी. इस दौरान सुग्गा पहाड़ी पंचायत मुख्यालय में सुग्गा पहाड़ी गांव के सहरजोरी, बास्की टोला, प्रधान टोला, कोल टोला की 50 महिलाओं का मंईयां सम्मान योजना के तहत वेरिफिकेशन भी कराया गया. मौके पर अरुण निर्झर, आफताब आलम, अनुपमा मरांडी, सिमोती मुर्मू, अमृत मोहली, कविता सोरेन, संतोषी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है