संवाददाता, देवघर : महाशिवरात्रि से पहले बाबा मंदिर में भक्तों का तांता लग रहा है. सोमवार को बाबा मंदिर में पट खुलने के पूर्व से ही जलार्पण करने आये भक्तों की कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गयी थी. अहले सुबह पट खुलने के साथ ही दैनिक पूजा के बाद पांच बजे से ही आम भक्तों के लिए पट को खोल दिया गया था, दोपहर बाद गठबंधन की परंपरा बंद होने की सूचना प्रसारण के कारण भक्तों ने बाबा व माता मंदिर के बीच जमकर गठबंधन कराये. इनकी संख्या सौ से अधिक रही. वहीं सौ की संख्या में मुंडन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी कराये गये. अत्यधिक भीड़ होने के कारण सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक बाबा मंदिर के मंझलाखंड में काठ गेट का उपयोग कर भक्तों को कम समय में अधिक से अधिक संख्या में जलार्पण कराया गया. वहीं दोपहर तीन बजे के बाद भीड़ कम होने के पश्चात बाबा मंदिर थाने की पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं जैसे-जैसे ही महाशिवरात्रि नजदीक हो रही है, वैसे- वैसे कूपन लेने वाले भक्तों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रहा है. पट बंद होने तक करीब 45 हजार आम भक्तों ने, तो कूपन के माध्यम से 3234 लोगों ने बाबा की पूजा कर मंगलकामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है