संवाददाता, देवघरवार्ड नं 22 के पार्षद प्रत्याशी सुरेशानंद झा ने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने बम बम बाबा पथ, भुरभूर मोड़, उपर बिलासी, शीतल मल्लिक रोड आदि आधा दर्जन जगहों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान संचित कुमार, मंगल यादव, चिंटू कुमार, अमर मिश्रा, मनीष कुमार सिंह, जीतेंद्र यादव, राजेश कुमार, अरविंद किस्कू, चंदन नरौने आदि मौजूद थे.वार्ड नं 29 के पार्षद प्रत्याशी सोनी देवी ने डोमासी, शिक्षा सभा चौक, चटर्जी ब्रदर्स गली, झौंसागढ़ी आदि आधा दर्जन मुहल्लों का दौरा किया. मौके पर प्रमिला देवी, सुचित्रा झा, नीतू गुप्ता, साधना देवी, उमाशंकर गुप्ता, राजू मठपति, रेणु देवी, शोभा देवी, अनिता देवी, राज लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थी.वार्ड नं 20 के पार्षद प्रत्याशी राधा केसरी ने जन संपर्क अभियान चलाया. वह सनबेल बाजार, सीपी ड्रोलिया रोड, बड़ा बाजार, इमली बाड़ी आदि जगहों में लोगों से समर्थन मांगा. मौके पर लोकनाथ केसरी, शिवेंद्र केसरी, सीमा केसरी, आदित्य केसरी, मो दानिश, अरविंद केसरी, मंजू देवी, शशि कला देवी आदि मौजूद थी.वार्ड नं 19 के पार्षद प्रत्याशी आनंद कुमार ने अपने क्षेत्र हरिकिशुन साह लेन, गजाधर साह लेन, मेघलाल पुरी लेन, कचौड़ी गली, श्यामगंज रोड आदि मुहल्लों में दौरा में लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा.
पार्षदों का चुनावी दौरा शुरू
संवाददाता, देवघरवार्ड नं 22 के पार्षद प्रत्याशी सुरेशानंद झा ने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने बम बम बाबा पथ, भुरभूर मोड़, उपर बिलासी, शीतल मल्लिक रोड आदि आधा दर्जन जगहों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान संचित कुमार, मंगल यादव, चिंटू कुमार, अमर मिश्रा, मनीष कुमार सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement