उनकी एक जमीन बरमसिया में है. पांच मई को उक्त जमीन पर पहुंचने पर गोतिया लोगों की ओर से शनिवार को उक्त जमीन की नापी कराने की सलाह दी गयी.
शनिवार की सुबह जब अमीन, मजदूर व दो लोगों के साथ वहां पहुंचा तो अचानक पांच-छह महिला, रामू, कन्हैया समेत कई लोग ईंट-पत्थर लेकर वहां जमा हो गये और बोले कि जमीन छोड़ दो, इस बीच रामू ने पॉकेट में रखा नकदी छीन लिया. सभी ने एक स्वर में कहा कि जमीन के बदले पैसे दो वरना जमीन पर चढ़ने पर समस्या हो सकती है. उपरोक्त मामले में पुलिस ने शिकायत पाकर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.