रिखियापीठ : स्वामी शिवानंदजी के जन्मोत्सव पर रिखियापीठ में आयोजित नि:शुल्क आइचेकअप कैंप का समापन रविवार को हो गया. आठ दिवसीय कैंप में 1600 से अधिक रोगियों का इलाज हुआ.
इसमें 1182 रोगियों को चश्मा व 898 रोगियों को दवा दी गयी. जबकि 142 मोतिया¨बद रोगियों का ऑपरेशन किया गया. इस कैंप का आयोजन रोटरी क्लब सिंदरी के पदाधिकारी व रोट्रेक्ट क्लब(बीआइटी, सिंदरी) के छात्रों ने किया. बीआइटी के छात्रों ने पूरे आठ दिनों तक लगातार सेवा का परिचय देते हुए कार्य किया. कैंप में शंकर नेत्रलय(कोलकाता) द्वारा चश्मा तैयार किया गया.
कैंप में लंदन की आइ स्पेशलिस्ट डॉ ज्योति रैना, डॉ राजूल चेनचेनी, डॉ नवीन रैना, डॉ प्रीति व डॉ वैशाली ने रोगियों के आखों की जांच की. जबकि रोटरी क्लब सिंदरी व रोट्रक्ट क्लब की ओर से सचिव रंजीत कुमार, अशोक शर्मा, डा परवेज, अभिषेक, प्रणव, आदित्य राज, निलेश व धर्मेद्र सिंह आदि थे.