9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

52 स्कूलों में एमडीएम बंद

डीएसइ ने सर्व शिक्षा अभियान व मध्याह्न् भोजन की समीक्षा की देवघर : चालू वित्तीय वर्ष में जिले भर के स्कूलों को कुल सात बार मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम संचालन के लिए राशि भेजा गया है. बावजूद वर्तमान में जिले के सात प्रखंड के 52 स्कूलों में पिछले एक सप्ताह से मध्याह्न् भोजन बंद है. प्रत्येक […]

डीएसइ ने सर्व शिक्षा अभियान मध्याह्न् भोजन की समीक्षा की

देवघर : चालू वित्तीय वर्ष में जिले भर के स्कूलों को कुल सात बार मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम संचालन के लिए राशि भेजा गया है. बावजूद वर्तमान में जिले के सात प्रखंड के 52 स्कूलों में पिछले एक सप्ताह से मध्याह्न् भोजन बंद है.

प्रत्येक बच्चों के लिए बनाये जा रहे आधार कार्ड योजना भी अधूरा पड़ा है. इसका खुलासा रविवार को जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक में हुई. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि 24 अगस्त को इलाहाबाद बैंक को 354 स्कूलों में 91 लाख रुपये राशि ट्रांसफॉर्मर का निर्देश दिया गया था. लेकिन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से जानकारी मिली है कि संबंधित स्कूलों के बैंक खाते में राशि नहीं पहुंची है.

देवघर प्रखंड के स्कूलों में प्रभारी के सेवानिवृत्त होने की वजह से बैंकों को अद्यतन नहीं किया गया है. इस वजह से मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि मामला काफी गंभीर है. सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को कार्यक्रम का प्रोपर मॉनिटरिंग करते हुए अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों का आधार कार्ड बनाना अनिवार्य है.

लेकिन, प्रखंड मुख्यालय में एजेंसी कार्यालय होने की वजह से स्कूलों के बच्चों का आधार कार्ड बनने का काम काफी धीमा है. प्रखंडवार पदस्थापना विवरण भी तीन दिनों के अंदर मांगा गया है. बैठक में एरिया ऑफिसर अनिल कुमार, एपीओ रोहित कमल, एपीओ सतीश मिश्र, सहायक अभियंता सहित सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.

मध्याह्न् भोजन बंद

जिले के देवीपुर प्रखंड के तीन विद्यालय, सारवां प्रखंड के 7 विद्यालय, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के 5 विद्यालय, सारठ के 13 विद्यालय, मोहनपुर प्रखंड के 9 विद्यालय, देवघर प्रखंड के 4 विद्यालय एवं मधुपुर प्रखंड के 11 विद्यालय में मध्याह्न् भोजन बंद है.

37 हजार 713 बच्चों का ही बना कार्ड :

जिले में नामांकित छात्रों की संख्या 2.83 लाख है. लेकिन, अबतक सिर्फ 37 हजार 713 छात्रों का ही आधार कार्ड बनाया गया है. इसमें सारवां प्रखंड में 4656 छात्र, मोहनपुर प्रखंड में 1155 छात्र, मधुपुर प्रखंड में 1500 छात्र, पालोजोरी प्रखंड में 7100 छात्र, करौं प्रखंड में 1600 छात्र, मारगोमुंडा प्रखंड में 700 छात्र, देवीपुर प्रखंड में 2900 छात्र एवं देवघर प्रखंड में 18102 छात्र का आधार कार्ड बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें