13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने का सिक्का ठगी मामले में आरोपित को जेल

देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड निवासी प्रो रघुनाथ राय के घर में किराये पर रहने वाले डॉक्टर महेश मिश्र से षड़यंत्र के तहत जालसाजी कर सोने सिक्के देने के नाम पर चार लाख रुपया ठगी मामले में पुलिस ने गिराह के एक सदस्य को दबोचा. दबोचा गया सदस्य यूपी के कानपुर का है, जिसका नाम […]

देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड निवासी प्रो रघुनाथ राय के घर में किराये पर रहने वाले डॉक्टर महेश मिश्र से षड़यंत्र के तहत जालसाजी कर सोने सिक्के देने के नाम पर चार लाख रुपया ठगी मामले में पुलिस ने गिराह के एक सदस्य को दबोचा.

दबोचा गया सदस्य यूपी के कानपुर का है, जिसका नाम वीरू राय है. पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने वीरू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार इस संबंध में डॉक्टर ने एक नामजद सागर सहित एक अज्ञात महिला बुजुर्ग पर मामला दर्ज कराया था.

मामला यह था कि डॉक्टर ने कुछ माह पूर्व चार लाख रुपये में चार सौ सोने का सिक्का खरीदा था, जो जांच में नकली निकला. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 490/13 भादवि की धारा 420, 120 बी के तहत दर्ज किया गया था. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि गत माह दो तारीख सागर नाम का एक व्यक्ति उनके पास आया.

एक ग्राम का तीन सिक्का दिखाया. जांच कराने की बात कह कर उन्होंने खरीदने की हामी भर दी. उसने यह भी कहा कि ऐसे सिक्के उसके पास बहुत है. एक दिन मोबाइल पर उससे बात हुई.

चार लाख में सिक्का खरीदने की बात बनी. दोस्तोंरिश्तेदारों से पैसे लेकर भुगतान किया. दो जुलाई को एक 50 साल की महिला, पुरुष के साथ सारे सिक्के पहुंचा गया. उनलोगों के जाने के एक महीने बाद डॉक्टर श्री मिश्र को पता चला कि सिक्का नकली है.

इसके बाद थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि फिर इस गिरोह द्वारा चितरंजन के एक डॉक्टर को फंसाने का प्रयास किया जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें