मधुपुर: शहर के कुंडू बंगला रोड अवस्थित अग्रसेन भवन सभागार में शनिवार को रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव मोदी ने क्लब का वार्षिक निरीक्षण किया. इस मौके पर क्लब के गतिविधियों पर आधारित पुस्तक मधुरिमा का अतिथियों ने लोकार्पण किया. मौके पर श्री मोदी ने कहा कि विश्व में रोटरी क्लब की एक अलग पहचान है.
रोटेरियन हमेशा सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आये हैं. क्लब में नये सदस्य को जोड़ कर इसे सुदृढ़ करने की बात लोगों से कही. इस अवसर पर रोटरी क्लब मधुपुर इकाई के अध्यक्ष डॉ देवानंद प्रकाश व सचिव गोपाल चमडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब वर्षो से मधुपुर में सहेली प्रशिक्षण केंद्र चला रही है.
इसके द्वारा युवतियों व महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस केंद्र में सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, ब्युटीशियन, डेकोरेशन आदि कार्य सिखाया जाता है.
वर्तमान में भी इस केंद्र से 200 से अधिक लडकियां प्रशिक्षण हासिल कर रही है. जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब को पिछले वर्ष राज्यसभा सांसद जयप्रकाश सिंह से एंबुलेंस प्राप्त हुआ है. इससे रोगियों को रियायत दर पर सुविधा मुहैया करायी जा रही है. साथ ही बावनबीघा स्थित क्लब के जमीन पर नेत्र अस्पताल का निर्माण किये जाने पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर लायन प्रेम पाठक, संजय शर्मा, राकेश गुटगुटिया, बंटी डालमियां, अनुप गुटगुटिया, डॉ अरुण गुप्ता, शिला पोनराज, प्रसाद चटर्जी, कमल सिंघानियां, चुन्नी पटेल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे.