पालोजोरी: पालोजोरी क्षेत्र के कड़रासाल गांव में प्रधान चुनाव को लेकर रविवार रात को मधुपुर डालमिया कूप के पास से धर्मशाला से चार लोगों को अपहरण करने की सूचना मिलते ही मामला गरमा गया. सोमवार को अपहृत लोगों के परिजनों ने कड़रासाल गांव के पास मुख्य मार्ग को संध्या लगभग छह बजेे एक घंटे तक जाम कर दिया. बाद में पालोजोरी पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया.
क्या है मामला- सोमवार को कड़रासाल गांव के लिए प्रधान का चुनाव अनुमंडल कार्यालय में होना था. चुनाव में भाग लेने के लिए शनिवार संध्या को गांव के विनोद राउत अपने समर्थकों व रैयतों के साथ मधुपुर के डालमिया धर्मशाला में ठहरे हुए थे. शनिवार की रात लगभग दो बजे रात में कुछ लोगों ने धर्मशाला का मुख्य गेट खुलवाकर चार लोगों को वहां से उठा लिया. इस संबंध में कुल विनोद राउत के भाई अरूण राउत ने मधुपुर थाना में अपहरण से संबंधित मामला दर्ज कराया था. मधुपुर से वापस लौटने पर अपहृत जगनारायण साह, श्याम सुन्दर, महादेव मंडल व कांग्रेस मंडल के परिजनों ने प्रशासन से लोगों को वापस लाने की मांग करते पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की.
लौटे सभी अपहृत- इधर देर रात लगभग आठ बजे सभी अपहृत वापस कड़रसाल गांव पहुंचे. अपहृतों के अनुसार अपरहण करने वालों ने रात में रात में उन्हें जबरन धर्मशाला से चारपहिया वाहन में बैठा कर दिन भर उन्हें वाहन में ही घुमाया. बाद में एक अन्य वाहन में उनलोगांे को चढ़ा कर वापस पालोजोरी छोड़ने की बात कर मधुपुर से पालोजोरी के लिए के भेज दिया. बाद में उक्त वाहन ने लोगों को आधे रास्ते मंे उतार दिया. किसी तरह वे लोग अन्य वाहन से वापस पालोजोरी पहुंचे.