22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्थान ने किया विद्यार्थियों को किया सम्मानित

देवघर. कनकलता स्मृति संस्थान के तत्वावधान में मोहनपुर थाना के नया चितकाठ गांव स्थित पंचायत भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया चितकाठ के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मेधावी छात्र-छात्राएं जिन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था, उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता के हाथों सम्मानित […]

देवघर. कनकलता स्मृति संस्थान के तत्वावधान में मोहनपुर थाना के नया चितकाठ गांव स्थित पंचायत भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय नया चितकाठ के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मेधावी छात्र-छात्राएं जिन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था, उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता के हाथों सम्मानित किया गया. एसडीओ ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहने की जरूरत है. इस अवसर पर संस्थान के सचिव काजल कांति सिकदार, संजय राय, प्रो रामनंदन सिंह, कमल चंद्र सरकार, शत्रुघ्न प्रसाद अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत हेडमास्टर अर्जुन ठाकुर ने किया जबकि स्वागत गान दीनबंधु स्कूल की छात्राओं ने किया. सम्मान समारोह में चांदनी कुमारी, शिवनंदन कुमार, राजेंद्र पंडित,अमिता कुमारी, सिंधु कुमारी, राहुल कुमार दास, मेधा कुमारी, रजनी कुमारी, परमानंद मंडल, अरविंद कुमार आदि को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में ज्योतिर्मय चक्रवर्ती, सुनील कुमार सूर, जीतेंद्र चंद्र, मुनेश्वर प्रसाद यादव, कनक चौधरी, मनीषा घोष, शंभु यादव, प्रेम कुमार भारती, मंगलेश्वर राव, मनोज भटनागर आदि ने विचार रखे.———

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें