देवघर : बेगुसराय कपरौल गांव से जलार्पण करने आयी पूनम सिन्हा को जलार्पण करने के क्रम में बाबा मंदिर के गर्भ में पुलिस कर्मी ने चेहरा पर जोरदार घूंसा मार दिया. अचानक चेहरे पर चोट लगने से पूनम को कुछ समझ में नहीं आया.
पुलिस कर्मी से गलती के बारे में पूछने पर कहा की भीड़ में इसी तरह होता है. जहां चाहे आप शिकायत करें. पीड़ित महिला ने बाबा मंदिर के शिकायत पुस्तिका में गर्भ गृह में तैनात पुलिस कर्मी के आचरण के बारे में शिकायत दर्ज कर दी है. बाबा मंदिर में रखे शिकायत पुस्तिका को देखने वाला कोई नहीं है. इस तरह के अनेकों मामले शिकायत पुस्तिका में दर्ज हैं.
यहां तक की बीते श्रावणी मेले में दिल्ली से आये भक्त ने बाबा मंदिर के प्रसादम काउंटर से पेड़ा खरीदा था. बाद में पेड़ा की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पुस्तिका में दर्ज करने के साथ मंदिर प्रभारी को मौखिक रूप से भी कहा था. बावजूद आज तक इस मामले में पेड़ा बनाने वाले पर भी कोई कार्यवाई नहीं हुई.