20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13-14 करोड़ का हुआ कारोबार

बैंकों में भी खूब बिके सोने के सिक्के वाहन बाजार में भी रही तेजी देवघर : अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को देवघर के बाजार में जमकर खरीदारी हुई. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो त्योहार को लेकर जिले के विभिन्न बाजार में लगभग 12-14 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण सहित इलेक्ट्रानिक्स आइटम, कपड़े, […]

बैंकों में भी खूब बिके सोने के सिक्के
वाहन बाजार में भी रही तेजी
देवघर : अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार को देवघर के बाजार में जमकर खरीदारी हुई. बाजार विशेषज्ञों की मानें तो त्योहार को लेकर जिले के विभिन्न बाजार में लगभग 12-14 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण सहित इलेक्ट्रानिक्स आइटम, कपड़े, फर्नीचर, दो पहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहनों का कारोबार हुआ.
विवाह लगन व मांगलिक अनुष्ठानों के मौसम में देवघर के बाजर में हर तरफ चहल -पहल दिखी. यही वजह है कि त्योहार पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. हालांकि त्योहार के लिए व्यवसायियों ने भी जोरदार तैयारियां कर रखी थी. प्रतिष्ठान मालिकों ने अपने प्रतिष्ठानों को त्योहार के लिए खूबसूरत ढंग से सजा रखा था.
आभूषण व्यापारियों की रही चांदी
अक्षय तृतीया पर आभूषण व्यापारियों की चांदी रही. खरीदारों ने अपने बजट व आवश्यकता के अनुसार सोने के साथ-साथ चांदी, डायमंड व प्लेटिनम के आभूषणों की खरीदारी की. इस वजह से मदरसा के समीप राजेंद्र ज्वेलर्स, तनिष्का ज्वेलर्स, एसबी राय रोड स्थित मां गोल्ड, वैष्णवी ज्वेलर्स में सुबह से देर शाम तक भारी भीड़ का नजारा रहा.
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम व कपड़ों की भी रही मांग
शादी-विवाह के मद्देनजर लोगों ने टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन सहित मोबाइल की भी खूब खरीदारी की. वहीं साड़ी- कपड़ा आदि की भी काफी खरीदारी की. साथ ही फर्नीचर की काफी खरीदारी हुई. शाम चार बजे के बाद बाजार में भीड़ दिखी जो देर रात तक जारी रही. इस अवसर को भुनाने में दुकानदार लगे रहे.
वाहन बाजार में बूम
त्योहार पर वाहन बाजार में लंबे अरसे बाद बूम नजर आया. इससे दोपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहन शोरूम के मालिकों का उत्साह चरम पर दिखा. कई वाहन मालिकों ने शादी-विवाह के शुभ लगन व जल्द ही आने वाले मलेमास से पहले लोग अपनी आवश्यकतानुसार खरीदारी करने में व्यस्त रहे. इस कारण पूरा स्टॉक खाली हो गया. खरीदारी के लिए लोगों ने पहले ही बुकिंग करवा रखी थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel