देवघर: नगर थाने के सलौनाटांड़ मुहल्ले के शंभूनाथ मंडल ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वीणा मिश्र की अदालत में पीसीआर केस दाखिल किया है. इस मामले में नगर थाना प्रभारी केके साहु, एएसआइ श्रीराम प्रसाद समेत चार पुलिस कर्मियों को आरोपित किया गया है. दर्ज पीसीआर केस में उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री मधु कुमारी की शादी प्रवीण कुमार मंडल से हुई है.
शादी के बाद उनकी बेटी देवघर शहर के निराला कोठी, बेला बगान में रह रही है. ससुराल वाले दहेज को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे और घर में बंधक बना लिया था.
इसकी सूचना मिली तो वे थाना गये और कार्रवाई का अनुरोध किया. कहा है कि थाना में उनके अनुरोध पर अमल करने के बजाय गाली-गलौज व मारपीट की गयी. भादवि की धारा 341, 342, 323 तथा 504 के तहत अभियोग चलाने की प्रार्थना की है.