Advertisement
निगम चुनाव : वार्ड बदलने के लिए प्रत्याशी लगा रहे हैं दौड़
निगम चुनाव : वार्ड बदलने के लिए प्रत्याशी लगा रहे हैं दौड़ संबंधियों के घर विभिन्न कारणों से रहने का दे रहे हैं हवाला परिसीमन के कारण दवाब में हैं सीटींग पार्षद कई सीटींग पार्षद भिड़ा रहे हैं जुगत निगम से बूथ और निर्वाचन शाखा की लगा रहे हैं दौड़ मतदाता सूची पुनरीक्षण का फायदा […]
निगम चुनाव : वार्ड बदलने के लिए प्रत्याशी लगा रहे हैं दौड़
संबंधियों के घर विभिन्न कारणों से रहने का दे रहे हैं हवाला
परिसीमन के कारण दवाब में हैं सीटींग पार्षद
कई सीटींग पार्षद भिड़ा रहे हैं जुगत
निगम से बूथ और निर्वाचन शाखा की लगा रहे हैं दौड़
मतदाता सूची पुनरीक्षण का फायदा उठाना चाह रहे हैं संभावित प्रत्याशी
देवघर : निगम चुनाव में परिसीमन के बाद कई सीटींग पार्षदों की नींद उड़ गयी है. क्योंकि उनका वार्ड बदल गया है. वहीं आरक्षण की सूची ने तो जैसे उनके चुनाव लड़ने के हौसले को ही पस्त कर दिया है.
ऐसे में उनके लिए डूबते को तिनके का सहारा, मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान साबित हो रहा है. जैसे ही पता चला कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है कई पार्षद जिनके वार्ड परिसीमन में बदल गये हैं, उन लोगों ने अपने सगे संबंधियों के पता का हवाला देकर मतदाता सूची में अपना पता चेंज करवाना शुरू कर दिया है. कोई आरक्षण के कारण तो कोई परिसीमन के कारण पता बदलने की रणनीति बना रहे हैं. इसके लिए निगम से लेकर बूथ तक और निर्वाचन शाखा तक दौड़ लगा रहे हैं.
तीन साल से दूसरी जगह रहने का जुगाड़ रहे हैं प्रमाण
क्योंकि मतदाता सूची में पता परिवर्तन के लिए जरूरी है कि तीन साल से वोटर एक ही जगह रह रहे हों. अब इस क्राइटेरिया को पूरा करने के लिए कई सीटींग पार्षद व अन्य संभावित उम्मीदवार अपने सगे संबंधियों को तलाश रहे हैं, उनके घर में विभिन्न कारणों से तीन साल से अधिक समय से रहने का हवाला देकर प्रमाण जुगाड़ने में लगे हैं.
पता बदलने के लिए हर तरह की रणनीति का इस्तेमाल लोग कर रहे हैं. ताकि ऐन-केन-प्रकारेण चुनाव लड़ सकें.हालांकि निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार निगम का चुनाव विधानसभा चुनाव के ही वोटर लिस्ट के आधार पर ही होगा. नया वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अभी पूरे देश में चल रहा है. इसका फाइनल प्रकाशन होने में देरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement