80 क्विंटल चावल लदा ट्रक जब्तचालक को पुलिस ने लिया हिरासत मेंसारठ. गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर थाना क्षेत्र से चावल लदा एक 709 ट्रक जेएच 15 डी 0609 जब्त किया है. पुलिस थाना क्षेत्र के ही आराजोरी निवासी ट्रक चालक बबलू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी को किसी ने गुप्त सूचना दी कि एक चावल लदा ट्रक बंगाल ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस फौरन हरकत में आयी व शांति चौक के पास ट्रक को रोका. पुलिस को देख ट्रक चालक भागने की फिराक में था कि उसे दबोच लिया गया. वहीं पुलिस ने ट्रक में लगभग आठ टन चावल बरामद किया. थाना प्रभारी के अनुसार संभवत: यह एफसीआइ का चावल है, जिसे कालाबाजारी कर बाहर ले जाया जा रहा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि यह चावल बीपीएल व लालकार्ड धारियों के बीच बंटना था. थाना प्रभारी ने बताया कि एमओ की भूमिका की भी जांच की जा रही है. हालांकि चावल किसका है व किस मकसद से बाहर ले जाया जा रहा है स्पष्ट नहीं हो सका है. उन्होंने मामले की सूचना तत्काल एसपी व बीडीओ को दे दी. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा.
BREAKING NEWS
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
80 क्विंटल चावल लदा ट्रक जब्तचालक को पुलिस ने लिया हिरासत मेंसारठ. गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर थाना क्षेत्र से चावल लदा एक 709 ट्रक जेएच 15 डी 0609 जब्त किया है. पुलिस थाना क्षेत्र के ही आराजोरी निवासी ट्रक चालक बबलू यादव को हिरासत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement