देवघर: देवीपुर प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मेघराया के सचिव सह पारा शिक्षक सुलेमान अंसारी ने जिला परिषद सदस्य सुशील कुमार कंचन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.
सुलेमान अंसारी गुरुवार को डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह से मिल कर शिकायत पत्र सौंपा. श्री अंसारी ने एसपी से भी जिप सदस्य के खिलाफ शिकायत की है.
सचिव ने आरोप लगाया है कि सुशील कंचन बराबर विद्यालय आकर 15,000 रुपये देने नहीं तो जान खतरे में होने की धमकी देते हैं. पैसा नहीं देने पर उच्च पदाधिकारी से शिकायत कर हटवा देने की चेतावनी दी. सुलेमान ने एसपी व डीडीसी से भी रक्षा की गुहार लगायी है.