तसवीर है दुमका आनंद के फोल्डर में – अप्रैल में होगा सीआरएस- सीआरएस से ओके का सिगनल मिलते ही इस लाइन पर चलने लगेगी ट्रेनप्रतिनिधि,जसीडीह जल्द पिनरगडि़या से शिकारीपाड़ा (दुमका) के बीच ट्रेन चलेगी. इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से दुमका से रामपुरहाट तक रेल लाइन बिछाने का कार्य वर्षों पूर्व आरंभ किया गया. इसके बाद दुमका और शिकारीपाड़ा तक लाइन बिछा कर व सीआरएस करा कर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया. लेकिन पिनरगडि़या और शिकारीपाड़ा तक (करीब 22 कि.मी) रेलवे लाइन बिछाने का कार्य अधूरा रह गया था. जिसे तीव्र गति से करा कर पूरा कर लिया गया है. इसकी सूचना विभाग के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को भी दे दी गयी है. उधर आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि अप्रैल-15 में शिकारीपाड़ा से पिनरगडि़या स्टेशन तक सीआरएस होगा. जिसकी रेल प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. उन्होंने सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) के द्वारा सीआरएस होने एवं उनकी रिपोर्ट पर रेलवे बोर्ड से ओके सिगनल मिलते ही शिकारीपाड़ा से पिनरगडि़या स्टेशन तक ट्रेन चलने लगेगी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि रामपुरहाट से पिनरगडि़या के बीच ट्रेन चल रही है और शिकारीपाड़ा तक ओके हो जाने के बाद दुमका स्टेशन से रामपुरहाट ट्रेन मार्ग जुड़ जायेगा.
BREAKING NEWS
जल्द दौड़ेगी पिनरगडि़या-शिकारीपाड़ा के बीच ट्रेन
तसवीर है दुमका आनंद के फोल्डर में – अप्रैल में होगा सीआरएस- सीआरएस से ओके का सिगनल मिलते ही इस लाइन पर चलने लगेगी ट्रेनप्रतिनिधि,जसीडीह जल्द पिनरगडि़या से शिकारीपाड़ा (दुमका) के बीच ट्रेन चलेगी. इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार एवं राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement