मधुपुर: मंगलवार को मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चेतनारी एसबीआइ सेवा केंद्र में घुस कर दिन दहाड़े मोटरसाइकिल सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने जम कर लूटपाट किया. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. बताया जाता है कि चारों अपराधी बिना नंबर के दो हीरोहोंडा बाइक से लगभग ढाई बजे सेवा केंद्र पहुंचे. इस दौरान बारिश हो रही थी. केंद्र व आसपास का इलाका सुनसान था. अपराधियों ने इसी का फायदा उठाते हुए पिस्तौल दिखाकर संचालक को कब्जे में ले लिया व रखे 27,700 रुपये लेकर आराम से फरार हो गये. विरोध करने पर अपराधियों ने संचालक मो जाहिद अंसारी के साथ मारपीट भी की.
घटना की जानकारी मिलते ही केंद्र के पास भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये. पुलिस भी मौके पर पहुंची व जांच में जुट गयी. संचालक ने पुलिस को एक अपराधी के पहचान की बात बतायी है. सूचना पाकर एसडीपीओ वरुण कुमार, पुलिस निरीक्षक अजय सिंह, मधुपुर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी राजेंद्र राम समेत एएस आइ मो असलम समेत कई पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इस संबंध में मारगोमुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
वरुण कुमार, एसडीपीओ