इससे पूर्व सुबह में महिलाओं ने मां को शरबत चढ़ाया. उन्हें गुड़ व जल चढ़ाया. इससे मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु शामिल हुए. भक्तों से मंदिर परिसर पटा रहा. जय मां, जय शिव से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा. इस दौरान कई वीआइपी भी मंदिर पहुंचे. इसमें झारखंड राज्यपाल के ज्वाइंट सेक्रेटरी केके ठाकुर, कोलकाता के कस्टम कमिश्नर एसके दास मुख्य रूप से शामिल हैं. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के बैनर तले सोमवार को बाबा मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्र निकाली जायेगी.
यह टावर चौक स्थित मां शीतला मंदिर जायेगी. वहां पूजा कर माता का आह््वान किया जायेगा. उनको डगरना पड़ेगा. इसके साथ ही मंगलवार को माता काली की श्रृंगार पूजा होगी. रात्रि आठ बजे मां काली की पूजा शुरू होगी. इस दौरान बीच में मां काली का पट बंद कर रात्रि एक बजे माता शीतला की पूजा करने शीतला मंदिर जायेंगे. पुन: काली मां की पूजा शुरू होगी. यह लगभग एक घंटे तक चलेगी. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री नितायचांद अंड़ेवार, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार, अरुण कुमार झा, कृष्ण धन खवाड़े, अजय पंडित आदि जुटे हैं.