दुमका: कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा है कि राज्य सरकार महिला मुखियाओं को विशेष पैकेज देगी. उन्होंने कहा कि राज्य के कई पंचायतों में महिला मुखियाओं ने बेहतर तरीके से अपने दायित्व का निर्वहन किया है.
वैसे पंचायतों में बिजली, पानी व सड़क की समस्याओं के निवारण के लिए सरकार विशेष ध्यान देने की योजना बना रही है. इसपर जल्द ही कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. डॉ लुईस अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित सहिया सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. डॉ लुईस ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे हैं.
दायित्व निवर्हन के मामले में भी उन्होंने कई क्षेत्रों में मिसाल कायम किया है. अपने अधिकार और हक के लिए उन्हें और आगे आने की जरूरत है.