फोटो दिनकर व सुभाष के फोल्डर में – नगर स्टेडियम से निकलेगी बरात- मंगलवार शाम 7.30 बजे से निकलेगी आकर्षक झांकी- नगर स्टेडियम, झरना चौक, बजरंगी चौक, मदरसा, राय एंड कंपनी मोड़, टावर चौक, मुख्य बाजार के आजाद चौक होते हुए पूरब दरवाजा होते बाबा मंदिर पहुंचेगी शिव बरातसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में शिव बरात को लेकर उत्साह चरम पर है. पूरा शहर शिवमय हो गया है. शिवरात्रि 17 फरवरी को है. इस अवसर पर शिवरात्रि महोत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य बरात निकाली जायेगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. पूरे बरात रूट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रूट में विद्युत लाइट लगाया जा रहा है. जगह-जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं. इस संबंध में शिवरात्रि महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मार्कण्डे जजवाड़े उर्फ पुटरू दा ने बताया कि चंदन नगर से लाइट आ चुकी है. उसके सजने का काम शुरू हो गया है. शहर के बजरंगी चौक, मदरसा, डोमासी चौक व शिक्षा सभा चौक पर एक -एक आकर्षक लाइट लगाया जायेगा. डोमासी चौक व शिक्षा सभा चौक पर इलेक्ट्रॉनिक तितली व बाज की झांकी लग चुकी है. शेष जगहों में सोमवार देर रात्रि तक लग जायेगा.बरात में इलेक्ट्रॉनिक झांकी बढ़ायेगी शोभाबरात की शोभा में चार-चांद लगाने में चंदन नगर की झांकी महती भूमिका निभायेगी. चंदन नगर से एक दर्जन से अधिक झांकी लायी गयी है. सभी सामान रविवार को देवघर पहुंच गयी है. इसे स्टेडियम में रखा गया है. इसमें उछलता हुआ मेढ़क, बड़ा शंख, पेंगुइन, लॉफिंग बुद्धा, हनुमान, भूत, डॉल्फिन, गर्जिला, सेटेलाइट, प्रजापति, परि, कंकाल, विशाल फुटबॉल, हरिण, बाज, तितली आदि मुख्य रूप से शामिल है.
BREAKING NEWS
दुल्हन की तरह सज रहा बाबा की नगरी
फोटो दिनकर व सुभाष के फोल्डर में – नगर स्टेडियम से निकलेगी बरात- मंगलवार शाम 7.30 बजे से निकलेगी आकर्षक झांकी- नगर स्टेडियम, झरना चौक, बजरंगी चौक, मदरसा, राय एंड कंपनी मोड़, टावर चौक, मुख्य बाजार के आजाद चौक होते हुए पूरब दरवाजा होते बाबा मंदिर पहुंचेगी शिव बरातसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में शिव बरात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement