उसके बाद सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, अरुण कुमार झा व सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार मंत्री निताय चांद अड़ेवार, पंडित कामेश्वर व ज्येतिषाचार्य पंडित शिवनाथ बलियासे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बैद्यनाथ पंचांग के तीसरे संस्करण का लोकार्पण किया. लेखक श्री श्रृंगारी ने सभा से पंचांग के विस्तार व प्रचार-प्रसार के लिये सहयोग की अपेक्षा की. व गमाली पूजा में चंदा रशीद के साथ सभी घरों में पंचांग उपलब्ध करवाने के लिये सभा को विचार करने का सुझाव दिया.
सभी बातों को सुनने के बाद सभा के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने श्रृंगारी जी को हर संभव सहयोग करने की बात कही. साथ ही सभा की ओर से पंचांग में सभा का नाम देने का सुझाव दिया जिसे श्रृंगारी जी ने सहर्ष स्वीकार किया. मौके पर पंडित कामेश्वर मिश्र ने इस नेक कार्य के लिए शुभकामना दी और सभा से इस काम के लिए सहयोग करने की अपेक्षा की. पंडित छोटेलाल मिश्र ने भी पंचांग के लिए शुभकामना देते हुए इस तरह की पहल को सार्थक बताया.