मधुपुर: देवघर जिला में नव चयनित शिक्षकों की बहाली में वरीयता में चार अभ्यर्थियों ने अनदेखी की शिकायत डीसी से की है. इस संबंध में अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि विभाग द्वारा इंटरनेट पर जारी वरीयता सूची में अंतिम कट ऑफ मेरिट 64.16 दर्शाया गया है. विभाग द्वारा इससे अधिक प्रतिशत वाले का चयन कर लिया गया है.
लेकिन उनका प्रतिशत अधिक होने के बाद भी चयन नहीं हुआ है. अभ्यर्थी अशोक कुमार भगत ने बताया कि उनका आवेदन संख्या 8782 क्रमांक 6078 व प्रतिशत 65.36 है. वहीं सपन कुमार पंडित का आवेदन संख्या 8455 क्रमांक 5767 व प्रतिशत 65.15 है. जबकि परिमल महतो का आवेदन संख्या 1524 क्रमांक 418 व प्रतिशत 65.15 है. तीनों ही पारा शिक्षक है. इसके अलावे गैर पारा शिक्षक लक्ष्मण दास का आवेदन क्रमांक 2353 क्रमांक 1300 व मेधा सूची में 64.70 अंक है. इसके बाद भी इन लोगों की बहाली नहीं हुई. इन लोगों ने बताया कि कई और छात्र के साथ ही ऐसा ही हुआ है.
क्या कहते हैं डीएसइ
डीएसइ सुधांशु शेखर ने कहा कि पिछले कई दिनों से रांची में थे. जिले में 301 शिक्षक बहाल किये गये हैं. अंतिम मेधा सूची 64.16 है. इसके ऊपर वाले अगर किन्हीं कारण से छूट गये हैं जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.