नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाबालिका उच्च विद्यालय की व्यवस्था बेहद खराब है. संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद इसका सदुपयोग नहीं किया जा रहा. इसकी पोल तब खुली जब डीडीसी बाघमारे प्रसाद कृृष्ण ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीडीसी ने निरिक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान का प्रयोगशाला का भी जायजा लिया. प्रयोगशाला में ताला लटका देख उन्होंने नाराजगी जतायी. ताला खुलवाया तो अंदर पूरा कमरा धूल से भरा था. विद्यालय में किसी भी सामान के रख-रखाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जो भी सामान हैं, उसे गोदरेज में बंद कर के रख दिया गया. छात्राओं ने बताया कि प्रयोगशाला कभी खुलता ही नहीं है तो प्रयोग क्या किया जायेगा. वहीं रसायन शास्त्र के प्रयोगशाला को तो बंद करके स्टोर रूम बनाया दिया गया है. विद्यालय की लचर व्यवस्था देख कर उपविकास आयुक्त बेहद नाराज हुए. उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही प्रयोगशाला को जल्द चालू कराने की बात कही.विद्यालय में है शिक्षक की कमी है. महज पांच शिक्षक के भरोसे विद्यालय चल रहा है. यहां कुल 494 छात्राएं हैं. मौके पर प्राचार्य बिंदु कुमारी, शिक्षिका सोमिता साव, अंजना कुमारी आदि उपस्थित थी.—————————–फोटो : 04 जाम 01,02.
BREAKING NEWS
विद्यालय की बदहाली पर डीडीसी ने जतायी नाराजगी
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाबालिका उच्च विद्यालय की व्यवस्था बेहद खराब है. संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद इसका सदुपयोग नहीं किया जा रहा. इसकी पोल तब खुली जब डीडीसी बाघमारे प्रसाद कृृष्ण ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीडीसी ने निरिक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान का प्रयोगशाला का भी जायजा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement