देवघर. एसबी राय रोड इमली बाड़ी लेन में सत्यमेव जयते मंच की ओर से सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नारायण सेवाश्रम के असहाय व अनाथ बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर एसडीओ जय ज्योति सामंता और प्रो रामनंदन सिंह तथा मंच के अध्यक्ष लोकनाथ केशरी ने वस्त्र वितरण किया. मौके पर मणिलाल शर्मा, प्रभार केशरी, सुरेश नरौने, पंकज मोदी, सुमित गुप्ता, रोहित कुमार, राजेश प्रसाद, मिलन मिश्रा, अनिल झा, बाबू सोना श्रृंगारी, जितेंद्र केशरी, अमित साह, अरविंद केशरी, मनोज शर्मा, महादेव यादव आदि मौजूद थे. —–पूर्व विधायक के निधन पर शोकदेवघर. भाजपा के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव के असामयिक निधन पर भाजपा नेता राजेंद्र झा उन्मुक्त व सांसद प्रतिनिधि अविनाश महतो ने शोक व्यक्त किया है. नेताओं ने कहा कि उनके निधन से पार्टी और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. ——बिजली पोल से तार की चोरी देवघर. घुटियाबड़ा असाहना गांव के बाहर मध्य विद्यालय सिमरजोर के प्रांगण से मोरने की गांव की सीमा पहाड़ तक बिजली के पोल से अज्ञात चोरों ने तार काट लिया. यही नहीं बिजली के पोल को भी गिरा दिया. जिससे गांव में अंधेरा छा गया. गांव वालों ने मोहनपुर थाना प्रभारी को इस आशय की सूचना दी है. आवेदन में सुनील कुमार, योगेंद्र कुमार, कैलाश राय, अशोक कुमार,सौरभ कुमार, रंजीत कुमार, मनोज कुमार, मनोज मंडल, अरुण मंडल, दिवाकर कुमार, रमेश कुमार सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं.
BREAKING NEWS
सत्यमेव जयते मंच ने अनाथ बच्चों को दिये वस्त्र
देवघर. एसबी राय रोड इमली बाड़ी लेन में सत्यमेव जयते मंच की ओर से सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नारायण सेवाश्रम के असहाय व अनाथ बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर एसडीओ जय ज्योति सामंता और प्रो रामनंदन सिंह तथा मंच के अध्यक्ष लोकनाथ केशरी ने वस्त्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement