देवघर: आरएसएस के सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने देवघर में हैं. वे दिन के 10:40 बजे देवघर कॉलेज के चंद्रशेखर भवन परिसर पहुंचे. देवघर कॉलेज के चंद्रशेखर भवन में तीन दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है. गुरुवार को संगठन के विस्तार पर विस्तार से चर्चा हुई. 23 को भी सांगठनिक चर्चा होगी. उसके बाद वे 24 की शाम में संघ कार्यालय के लिए भूमि पूजन करेंगे.
बुलेट प्रूफ एंबेसडर कार से उतरे डा भागवत
डा भागवत बाजला चौक से कार्यक्रम स्थल देवघर कॉलेज परिसर तक बुलेट प्रूफ एंबेसडर कार से पहुंचे. उनके काफिले में आगे केवल जिला प्रशासन की पायलट गाड़ी थी. शेष सभी गाड़ियां उनके पीछे-पीछे चल रही थी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में देवघर कॉलेज परिसर के मकानों पर पुलिस बल तैनात थे. सभी बल अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. पुलिस के जवान चंद्रशेखर भवन की छत पर तैनात हो, पैनी निगाह रख रहे हैं.
मुख्य द्वार की सुरक्षा में स्वयंसेवक तैनात : मुख्य प्रवेश द्वार की सुरक्षा में दो स्वयंसेवक तैनात किये गये हैं. दोनों के हाथों में सुरक्षा का प्रतीक चिह्न् भाला है. तैनात स्वयंसेवक प्रवेश करनेवालों से इंट्री पास जांच कर रहे थे.
हैंड फ्रेम मेटल डिटेक्टर से हो रही जांच : डॉ भागवत के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उनके आगमन से पहले हर जगह की मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी थी. उसके बाद हर आने-जानेवालों की जांच हैंड फ्रेम मेटल डिटेक्टर से की जा रही है. देवघर कॉलेज को छावनी में तब्दील किया गया है. डा भागवत के आने से पहले परिसर खाली-खाली था. लेकिन उनके आने के पांच मिनट पहले से बड़ी संख्या में पुलिस बल ने सुरक्षा की कमान संभाली.
गणवेश में तैनात हैं स्वयं सेवक : सभी स्वयंसेवक संघ की ड्रेस पहने हुए तैनात हैं. सभी को परिचय पत्र जारी किया गया है. इससे पहचान में सुविधा हो रही थी. स्वयंसेवक अनुशासन पर विशेष ध्यान दे रहे हैं.
पांच डाक्टर व एंबुलेंस की है व्यवस्था : कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सुविधा को लेकर प्रशासन गंभीर थी. पांच डाक्टरों को स्पेशल तौर पर तैनात किया गया है. इसके अलावा किसी भी अनहोनी को ध्यान में रखते हुए एक एंबुलेंस भी रखा गया है. उसमें डा भागवत के ब्लड ग्रुप बी प्लस की भी व्यवस्था है.
अग्निशमन दस्ता भी तैनात : कार्यक्रम की महत्ता को देखते हुए देवघर कॉलेज परिसर में अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन दस्ता तैनात किया गया है जो किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए काम करेगा.
खूब बिकी पुस्तकें : देवघर कॉलेज में पुस्तकों का एक स्टॉल लगाया गया है. बावजूद देश व देश भक्तों से संबंधित पुस्तकों की काफी संख्या में बिक्री हुई.
बिना पास के इंट्री से रोका गया ताराचंद जैन को : बिना पास धारक के इंट्री पर रोक था. इसके तहत जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन को गेट पर ही रोक दिया गया. अंत में उन्हें तात्कालिक पास निर्गत किया गया. तब जाकर कार्यक्रम स्थल पर गये. उन्हें भूमि-पूजन कार्यक्रम का दायित्व दिया गया है.
खुली निगम की पोल
एक सप्ताह से काम शुरू करने के बाद भी निगम अपना काम पूरा नहीं कर सका था. 22 की सुबह भी झाड़ी काटा जा रहा था.
परीक्षार्थी हुए परेशान : देवघर कॉलेज में परीक्षा चल रही है. गिधनी की ओर से कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. इससे परीक्षार्थियों को घूम कर आना पड़ रहा था.
