तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीहबाल समागम 2015 के तहत सोमवार को देवघर प्रखंड सहित जसीडीह के सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीइइओ अरुण कुमार ने बताया कि 251 सरकारी विद्यालयों व चार सहायता प्राप्त विद्यालयों के वर्ग एक से लेकर पांच तक के छात्र-छात्राओं के बीच 100 व 200 मीटर दौड़, बोरा रेस, जिलेबी रेस आदि प्रतियोगिता हुई, जबकि वर्ग छह से लेकर आठ तक विद्यार्थियों के बीच 100, 200, 400 व 800 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता करायी गयी. बीइइओ सहित बीपीओ रमेश कुमार झा ने मध्य विद्यालय (बालक) व कन्या मवि रोहिणी पहुंच कर खेलकूद प्रतियोगिता का निरीक्षण किया. वहीं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुलदीप अग्रवाल ने उमवि पतारडीह व उमवि ओझा जमुआ तथा एपीओ अलका कुमारी ने मवि उर्दु मकतब, मवि गोवर्द्धन आदि का निरीक्षण किया. प्रावि वसमनडीह की प्रधान शिक्षिका अनीता कुमारी ने बताया कि स्कूली बच्चों के बीच दौड़, जिलेबी, बोरा रेस कराया गया. वही मवि(बालक) जसीडीह के प्रधानाध्यापक चंद्र शेखर पांडेय, कमला कन्या मवि जसीडीह के प्रधान शिक्षिका आर कुमारी, मवि सरसा के प्रधानाध्यापक बी ज्ञान प्रकाश, प्रावि रोहिणी पूर्व के प्रधानाध्यापक बाबू साहब झा ने कहा कि विद्यालयों के बच्चों के बीच खेलकूद व वाद विवाद आदि प्रतियोगिता करायी गयी.
BREAKING NEWS
बाल समागम के तहत स्कूली बच्चों के बीच हुई खेलकूद प्रतियोगिता
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीहबाल समागम 2015 के तहत सोमवार को देवघर प्रखंड सहित जसीडीह के सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीइइओ अरुण कुमार ने बताया कि 251 सरकारी विद्यालयों व चार सहायता प्राप्त विद्यालयों के वर्ग एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement