फोटो राजीव में हैं प्रतिनिधि, जसीडीह अनुमंडलाधिकारी की ओर से बैठक कर जसीडीह से देवघर तक का टेंपो किराया घटाये जाने के प्रस्ताव का ऑटो मालिक सह चालक संघ के सदस्यों ने विरोध किया है. संघ के सदस्य विकास कुमार राय उर्फ टुनटुन राय, राजेश राय, सुरेंद्र झा, शशि कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, सुनील मेहरा, जय प्रकाश झा, सिकंदर प्रसाद यादव समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि देवघर के पूर्व एसपी सुबोध प्रसाद ने संघ के सदस्यों के साथ बैठक कर भाड़ा बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ही देवघर-जसीडीह का किराया बढ़ाया गया था. गुरुवार को अनुमंडलाधिकारी के साथ बस व टेंपो संघ के सदस्यों के साथ बैठक की गयी. जिसमें फर्जी तरीके से राजेन्द्र यादव उर्फ पिंटू यादव ने अपने आप को टेंपो संघ का सदस्य बता कर बैठक में हिस्सा लिया. जबकि कई माह पूर्व ही संघ के सदस्यों द्वारा राजेन्द्र यादव को हटा दिया गया है. इसकी जानकारी विभाग के सभी अधिकारी को दी गयी है. सदस्यों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कमी आयी हैं, लेकिन गाड़ी के पार्ट्स, मोबिल, टायर, मजदूरी, इंश्योरेंस, परिवहन टैक्स, नगरपालिका टैक्स में वृद्घि हुई है. इससे चालकों को उचित मजूदरी नहीं मिल पा रही है. संघ के सदस्यों ने न्याय की मांग को लेकर अनुमंडलाधिकारी को अवगत कराया है.
BREAKING NEWS
किराया बढ़ाने के प्रस्ताव का टेंपो चालक ने किया विरोध
फोटो राजीव में हैं प्रतिनिधि, जसीडीह अनुमंडलाधिकारी की ओर से बैठक कर जसीडीह से देवघर तक का टेंपो किराया घटाये जाने के प्रस्ताव का ऑटो मालिक सह चालक संघ के सदस्यों ने विरोध किया है. संघ के सदस्य विकास कुमार राय उर्फ टुनटुन राय, राजेश राय, सुरेंद्र झा, शशि कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, सुनील […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement