24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरित्र निर्माण युवा प्रशिक्षण शिविर में मातृभाषा बनाम अंग्रेजी विषयक सेमिनार

फोटो मुख्य संवाददाता, देवघरश्याम सुंदर शिक्षा सदन देवघर में विवेकानंद युवा छात्रकुल के तत्वावधान में चार दिवसीय चरित्र निर्माण युवा प्रशिक्षण के दूसरे दिन मातृभाषा बनाम अंग्रेजी शिक्षा विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में प्रशासनिक पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने विषय पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मातृभाषा को दरकिनार कर […]

फोटो मुख्य संवाददाता, देवघरश्याम सुंदर शिक्षा सदन देवघर में विवेकानंद युवा छात्रकुल के तत्वावधान में चार दिवसीय चरित्र निर्माण युवा प्रशिक्षण के दूसरे दिन मातृभाषा बनाम अंग्रेजी शिक्षा विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में प्रशासनिक पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने विषय पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मातृभाषा को दरकिनार कर हम सूचना प्राप्त कर सकते हैं लेकिन ज्ञान नहीं. भारत दुनिया का अनोखा देश है जहां 80% से अधिक लोग अपना दैनिक कार्य मातृभाषा हिंदी में करते हैं. लेकिन राज्य का काम अंग्रेजी में होता है जो हमारी लोकतांत्रिक अवधावणा के विरुद्ध है. सेमिनार में डॉ एएन मिश्रा ने कहा कि किसी भाषा से घृणा नहीं होनी चाहिए बल्कि अपनी मातृभाषा को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए, तभी देश का विकास होगा. बंगाल से आये हुए डॉ गौतम पाल ने कहा कि भाषा केवल अपनी भावना व्यक्त करने का माध्यम ही नहीं होता है बल्कि इसके साथ संस्कृति और देश की सभ्यता जुड़ी होती है. इसलिए अंग्रेजी हमारी देश की जनता पर जबरदस्ती लादी जा रही है जिससे देश की सभ्यता और संस्कृति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य निर्मला ठाकुर, राधा चटर्जी, कविता दीदी के अलावा कन्हैया कुमार, अमन, अभिनव, गौतम आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें